National Corruption Control & Human welfare organization राष्ट्रीय भ्रष्टाचार और मानव कल्याण संघ emerged out of a pursuit to inspire and support the community, and a desire for actions to speak louder than words. Established in 2019, we’re an organization driven by progressive ideas, bold actions, and a strong foundation of support. Contact us to learn more and get involved.
At National Corruption Control & Human welfare organization राष्ट्रीय भ्रष्टाचार और मानव कल्याण संघ, wellbeing is at the forefront of what we’re working together towards. Our programs and activities are designed to be a catalyst that helps community members reach their goals and fulfill their potential. Learn more about the positive impact we have and join us in bringing about positive change.
Most of us want to do something for the society. But we are all so busy with our personal and professional lives that despite of having a heart that wants to help others, we continue to turn our back towards something that our inner voice always asks us to do – help others
It’s high time we cut the crap and do whatever we can in whatever way possible to stand up for and protect others rights.
The Society focuses improvement activities in human rights and reduce corruption and transparent governance for all marginalized or poor people and tries to bring about positive changes in their life-style. The organization is working for pan India basis.
We partner with world-changing activists to create innovative solutions that activate millions of supporters to unite the India to stand against corruption and support Human Rights.
Here at National Corruption Control & Human welfare organization राष्ट्रीय भ्रष्टाचार और मानव कल्याण संघ, we’re committed to investing our expertise and resources in order to further achieve our cause. Since inception, we’ve been supporting our community members in a variety of ways and measuring our success not by monetary size, but by more qualitative measurements such as the scale and effectiveness of our efforts. Just imagine what we can achieve together!
*National Corruption Control & Human Welfare organisation* की Foundation सात राज्यों के लोगों ने मिलकर रखी है, जो हर क्षेत्र से अनुभव लेने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि बहुत NGOs ऐसे भी है जो चल तो रहे है, परन्तु properly काम नहीं कर रहे है, क्योंकि हम लोग बहुत से NGOs में National Level पर काम कर चुके है। कुछ लोग Women Empowerment किसी celebratity के नाम पर उसके चला रहे है, परन्तु वे न तो नारी शक्ति की इज्जत करना जानते है और न ही उन Celebrities का उन NGOs से दुर दुर तक कोई नाता होता है।
कुछ लोग मानवाधिकार संगठन चला रहे है और कहते है कि हमे *Nationsl Human Rights commission* ने Affiliation दे रखी है, जब हमारा delegation, NHRC में मिला तो हमें पता चला कि वो किसी भी संस्था को Affiliation नहीं देते, बल्कि उन्होने हर राज्य सरकारों को भी लिखा है कि जो हमारे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे है, उन पर शिकंजा कसा जाये, परन्तु फिर भी धडल्ले से ऐसे संगठन चल रहे है और मैम्बरशिप फीस के नाम पर लोगो से मोटा पैसा ऐंठ रहे है, परन्तु वो सिर्फ whatsapp तक ही सीमित है। परन्तु ऐसा नहीं कि सभी लोग ऐसा कर रहे है, कुछ अच्छा काम भी कर रहे है। तो हमने सोचा क्यों न हम खुद का ऐसा मंच तैयार करें जहाँ सबको जगह मिले और Corruption रुपी इस Virus को कम करने की कोशिश करें। क्योंकि जो सही मायने में समाज सेवा करना चाहते हैं वो इन NGOs की मोटी फीस की बजह से संगठन join ही नहीं कर पाते।
सबसे ज्यादा Corruption हमें Sports में देखने को मिली, जहाँ योग्य Sportsperson को हरा दिया जाता है और अयोग्य को जीता दिया जाता है, कुछ प्रतिभाऐं घुट घुट कर अपना दम तोड़ रही है, वो भी हर क्षेत्र में, और सारा दोष सरकार के सिर मढ दिया जाता, मानते है कि Corruption है सरकारी मे, परन्तु इतनी नहीं, हम खुद इसका शिकार किसी और बजह से हो रहे है। इसलिए हमने इस मंच का निर्माण किया।
जैसे गैर सरकारी स्कूल अपनी मर्जी से मोटी फीस बसुल कर गरीब बच्चों को पढने का मौका नही देते, हम शोर तो मचाते है मगर solution नहीं ढूंढ रहे है, तो क्यों न, No profit No Loss, पर सभी लोग ऐसे Institutions open करें, जहाँ अमीर को भी शिक्षा मिल सके और गरीब को भी। गैर सरकारी हस्पतालों ने तो हद ही कर रखी है, ये लोग लाशों को भी नहीं छोडते, इसलिए हमने हर चीज का Solution ढूंढ कर इस मंच का निर्माण किया। क्योंकि इस संगठन को कोई एक नहीं सब मिलकर चलायेंगे।
Driven by our focus on Human Rights, to enable good governance and protection to Human rights and eliminating the corruption to transform society & nation into more economic and all total development growth.
To be a leader in reducing the corruption and support in good impact of societal growth in human right and good governance.
People centered. Transparent and Accountable. Innovative and demonstrating bold leadership. Effective and efficient & Collaborative.
The NCC & HWO is an is a non-governmental organisation that promotes Corruption free, Human right support, social development, Research, Training, campaigns to initiates and fosters new developments and implementation in Human Right spears in India.The Society Got register.
*अगर हम सब एक है जायें तो ये हडताल, धरना बेवजह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग होने से रोक सकते है, क्योंकि हम पुलिस पर तरह तरह का इल्जाम तो लगा देते है, मगर यह नहीं समझते कि Police and Public एक हो जाये तो जुर्म होने से पहले ही रुक सकता है, हम ऐसे लोगों को अपने संगठन में आमंत्रित करते है। आजकल Rape तो आम बात हो गई है, अगर हम शहर मुहल्लों में न सिर्फ लड़कियों को बल्कि औरतों को भी Self Defense की लगातार training देना शुरू कर देंगे तो, कम से कम वो अपनी रक्षा के लिए पुलिस के आने का इन्तजार तो नहीं करेगी!*
*ऐसे बहुत से Aims को लेकर हमने यह मंच तैयार किया है, जिसकी National Body में हर क्षेत्र से जुड़े लोग है। तो आओ सब मिलजुल
कर एक दूसरे को कोसने की बजाय हाथ मिलायें और अपने देश को और भी महान बनाने मे सरकारों की मदद करे ।*बेसक क्षेत्र का नाम लिख दीजिए, politics, Civil Defense, Ex Air Force, Media, Advocates, Film industry से जुड़े लोग है जो अपने अपने क्षेत्र में बदलाव लाना चाहते हैं और बदलाव लायेंगें। बदलाव की मशाल हमने जला दी है, देखना यह है कि हमारे देश में कितने लोग बदलाव चाहते है।